Advertisement
02 July 2018

देश की अर्थव्यवस्था को लेकर बोले येचुरी, सरकार कर रही सिर्फ प्रचार का तमाशा

file photo

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने देश की अर्थव्यवस्था को बदहाल बताते हुए केन्द्र की मोदी सरकार पर सिर्फ प्रचार और वीडियो जारी कर तमाशा करने का आरोप लगाया है।

माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने विभिन्न आर्थिक मोर्चों पर सरकार के निराशाजनक प्रदर्शन का हवाला देते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था डूब रही है और हर मामले में गरीब भारतीयों का सामान्य गुजर बसर मुश्किल हो रहा है।

अर्थव्यवस्था को लेकर येचुरी ने सरकार पर लगाए ये आरोप

Advertisement

येचुरी ने मोदी सरकार के कार्यकाल में निर्यात की गिरावट और वित्तीय वर्ष 2012-13 के बाद वित्तीय घाटा अब तक सर्वाधिक होने संबंधी मीडिया रिपोर्टों के हवाले से सरकार पर अर्थव्यवस्था को गर्त में पहुंचाने का आरोप लगाया।

सरकार के पास वीडियो जारी और प्रचार करने का तमाशा है

येचुरी ने ट्वीट कर कहा, ‘सरकार के पास वीडियो जारी करने और प्रचार का तमाशा करने का समय है। अर्थव्यवस्था डूब रही है जिससे गरीब भारतीयों का गुजर बसर बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मोदी सरकार के चार साल में अच्छे दिनों की यह एक और तस्वीर है।’

रुपये की कीमत में गिरावट को लेकर भी येचुरी ने जताई चिंता

प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और रुपये की कीमत में लगातार गिरावट पर भी येचुरी ने चिंता जाहिर करते हुये इसके लिए मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि विदेशी निवेशकों के भारत से वापस जाने से 48 हजार करोड़ रुपये के निवेश में गिरावट के कारण प्रत्यक्ष विदेश निवेश का स्तर पिछले पांच में सबसे कम रहा।

इससे जुड़ी मीडिया रिपोर्टों के हवाले से उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘रुपये की कीमत गिर रही है, स्विस बैंकों में भारतीय पूंजी बढ़ रही है, जनता संकट में है। यह सरकार द्वारा जनित आपदा है। मोदी सरकार की ‘जुमलानोमिक्स’ में अधिक से अधिक वीडियो जारी करना ही समस्या का एकमात्र समाधान है।’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Yechury, economy of the country, The government, doing a publicity
OUTLOOK 02 July, 2018
Advertisement