Advertisement
09 April 2018

भागलपुर दंगा मामले में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अरिजीत को मिली बेल

ANI

बिहार के भागलपुर में रामनवमी के दिन हुए दंगों में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अरिजीत शाश्वत को बेल मिल गई है।

पहले जमानत याचिका भालगपुर कोर्ट ने खारिज कर दी थी। इससे पहले कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका भी खारिज की थी। अरिजीत शाश्वत ने पटना के हनुमान मंदिर के पास सरेन्डर किया था। उन्हें भागलपुर कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

बता दें कि अरिजीत शाश्वत चौबे पर 17 मार्च को भागलपुर के नाथनगर में बिना प्रशासन की इजाजत के शोभायात्रा निकालने के साथ दंगा भड़काने का भी आरोप पुलिस ने लगाया है। हालांकि अरिजीत की तरफ से कहा गया कि उन्होंने प्रशासन को इजाजत देने के लिए आवेदन दिया था लेकिन प्रशासन ने उस पर कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि घटना उनके उस स्थान से जाने के डेढ़ घंटे बाद घटी। प्रशासन अपनी नाकामी छिपाने के लिए उन्हें बलि का बकरा बना रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Ashwini Choubey, Arijit Shashwat, Bhagalpur violence case.
OUTLOOK 09 April, 2018
Advertisement