Advertisement
08 June 2020

ओडिशा के ढेंकनाल में एयरक्रॉफ्ट क्रैश, ट्रेनी पायलट समेत दो की मौत

Twitter

ओडिशा के ढेंकनाल में एक ट्रेनी विमान क्रैश हो गया। इस हादस में ट्रेनी पायलट और कैप्टन की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ढेंकनाल जिले के कामाख्यानगर में सोमवार सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर यह हादसा हुआ।

जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में विमान में सवार कैप्टन संजीब कुमार झा और प्रशिक्षु पायलट अनीस फातिमा की मौत हो गई। ये हादसा ढेंकानाल जिले के कंकड़हाद पुलिस थाना की सीमा की बिरसल हवाई पट्टी पर हुआ। दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रत्‍यक्षर्शियों के अनुसार, उड़ान भरने के तुरंत बाद ही ये विमान अचानक जमीन पर गिर गया जिससे उसमें सवार दोनों लोगों की मौत हो गई।

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद दोनों को कामाख्‍यानगर के नजदीकी अस्‍पताल ले जाया गया। जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। विमान के क्रैश होने के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। हालांकि इस हादसे की जांच कर रहे वरिष्‍ठ अधिकारियों का कहना है कि विमान में या तो कोई तकनीकी खराबी आ गई थी या फिर खराब मौसम के चलते विमान क्रैश हो गया। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Trainer aircraft, crashes, Odisha, 2 killed
OUTLOOK 08 June, 2020
Advertisement