Advertisement
24 April 2021

गरीबों को फिर मिलेगा दो माह तक मुफ्त अनाज, मिलेगा 5 किलो अतिरिक्त राशन

FILE PHOTO

कोविड संकट के कारण आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे देश के करीब 80 करोड़ लोगों को दो माह तक निःशुल्क प्रति माह प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज मिलेगा। इस योजना के लिए केंद्र राज्यों को 26,000 करोड़ रुपए का खाद्य सब्सिडी देगा। सरकार ने कल इस योजना की घोषणा की थी।

खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के सचिव सुधांशु पांडे ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत आने वाले लोगों को मई और जून में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की तर्ज पर निःशुल्क प्रति माह प्रति व्यक्ति पांच-पांच किलो अनाज दिया जाएगा। इस योजना के तहत अंतोदय अन्न योजना और प्रायरिटी हाउस होल्डर्स को पांच किलो चावल या गेहूं दिया जाएगा। यह अनाज मासिक कोटा के अतिरिक्त दिया जाएगा।

पांडे ने बताया कि पिछले साल भी कोरोना संकट के दौरान अप्रैल से नवंबर के दौरान गरीबों को मुफ्त अनाज दिया गया था। पिछले साल दाल और चना भी दिया गया था लेकिन इस बार चावल या गेहूं ही दिया जाएगा।

Advertisement

उन्होंने कहा कि देश में अनाज का पर्याप्त भंडार है और रबी फसलों की खरीद भी की जा रही है। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि सरकार की नजर कोरोना के कारण उत्पन्न स्थिति पर है और वह उसके अनुरुप कदम उठाएगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: poor, free, grain, months, additional, ration
OUTLOOK 24 April, 2021
Advertisement