Advertisement
22 October 2016

पाकिस्तान को सेना की महत्वपूर्ण जानकारी देने वाला जासूस पकड़ा गया

गूगल

साम्बा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिन्दर सिंह ने कहा, सेना की खुफिया इकाई से जम्मू जिले के चंगिया गांव के रहने वाले बोध राज नामक व्यक्ति के जासूसी गतिविधियों में शामिल होने अैर सुरक्षा बलों की तैनाती संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी देने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर साम्बा के रामगढ़ सेक्टर में एक विशेष तलाशी अभियान चलाया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया, तलाशी अभियान के दौरान राज को अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के करीब जेरदा गांव में रहस्यमय परिस्थितियों में घूमते हुये पाया गया। पुलिस दल की हरकत देखने के बाद उसने वहां से भागने का प्रयास किया। उन्होंने बताया, पुलिस ने उसका पीछा किया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि उसके पास से पाकिस्तान के दो सिम कार्ड, सुरक्षा बलों की तैनाती दिखाने वाला एक नक्शा, दो भारत निर्मित मोबाइल फोन और मेमोरी कार्ड बरामद हुआ है। इसके अलावा उसके पास से 1711 रुपये भी मिले हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियों (रोकथाम) कानून की धारा 13 और सरकारी गोपनीयता कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। शुरुआती पूछताछ के अनुसार उसने नक्शे में विभिन्न स्थानों को चिहिनत करने की बात मान ली है। सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से इस मामले की जांच कर रही हैं।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सेना, जासूस, Spy, information, Army
OUTLOOK 22 October, 2016
Advertisement