Advertisement
12 February 2018

शोपियां मामलाः मेजर आदित्य के खिलाफ एफआईआर पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

file photo

शोपियां में पत्थरबाजी के दौरान सेना द्वारा फायरिंग  के मामले में सुप्रीम कोर्ट  ने मेजर आदित्य कुमार के खिलाफ एफआईआर पर अगली सुनवाई तक रोक लगा दी है तथा जम्मू-कश्मीर सरकार और अटार्नी जनरल को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में जवाब मांगा है।


मेजर के पिता ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में जम्मू-कश्मीर के शोपियां में 27 जनवरी को दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की थी जिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिया है।

Advertisement


मेजर आदित्य कुमार के पिता लेफ्टिनेंट कर्नल कर्मवीर सिंह ने  याचिका में कहा है कि राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान की रक्षा के लिए और जान की बाज़ी लगाने वाले भारतीय सेना के जवानों के मनोबल की रक्षा की जाए। याचिका में कहा गया कि पुलिस ने इस मामले में उनके सैन्य अधिकारी बेटे को आरोपी बना कर मनमाने तरीके से काम किया है। यह जानते हुए भी कि वो घटना स्थल पर मौजूद नहीं था और सेना शांतिपूर्वक काम कर रही थी, जबकि हिंसक भीड़ की वजह से वो सरकारी संपत्ति को बचाने के लिए कानूनी तौर पर करवाई करने के लिए भीड़ ने मजबूर किया। सेना का यह काफ़िला केंद्र सरकार के निर्देश पर जा रहा था और अपने कर्तव्य का पालन कर रहे थे। जब भीड़ ने पथराव किया और  हिंसक भीड़ ने कुछ जवानों को पीट पीट कर मार डालने की कोशिश की तो यह कदम उठाया गया और देश विरोधी गतिविधियों के खिलाफ करवाई से रोकने की कोशिश की गई। पूरे मामले की जांच दूसरे राज्य में किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाए।

मालूम हो कि 27  जनवरी को जम्मू-कश्मीर के शोपियां में पत्थरबाजों पर सेना की फायरिंग में दो पत्थारबाजों की मौत हो गई थीछ। इस मामले को लेकर वहां काफी विरोध-प्रदर्शन हुए थे।  फायरिंग का आदेश देने को लेकर मेजर आदित्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया।  राज्य सरकार की इस कार्रवाई को लेकर देशभर में विरोध हुआ था।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: shopia, SC, FIR, major aditya, शोपियां फायिरंग, सुप्रीम कोर्ट
OUTLOOK 12 February, 2018
Advertisement