Advertisement
20 September 2016

शिवसेना ने पवार पर साधा निशाना

गूगल

पार्टी ने आगाह करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के नेताओं को ये तय करना है कि वे लोगों के बीच समझ पैदा करेंगे या इस मुद्दे को और भड़कायेंगे।

अहमदनगर जिले में एक लड़की के साथ बलात्कार और उसकी हत्या किये जाने के बाद पिछले एक माह से मराठा समाज राज्य के विभिन्न शहरों में मौन जुलूस निकाल रहा है। पीडि़त मराठा समुदाय से ताल्लुक रखती है जबकि इस घटना के आरोपी दलित हैं। वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव के बाद राकांपा द्वारा भाजपा को बाहर से समर्थन दिये जाने का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए शिवसेना ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सहयोगी दलों द्वारा उनकी स्थिति को कमजोर किये जाने की कोशिश को लेकर चेताया। पवार को आड़े हाथों लेते हुए शिवसेना ने कहा कि उनकी पार्टी को अपने 15 वर्षों के शासन काल के दौरान मराठा समुदाय के लोगों द्वारा उठाये गये मुद्दों पर निर्णय करना चाहिए था।

 

Advertisement

पार्टी के मुखपत्र सामना के एक संपादकीय में कहा गया है, महाराष्ट्र में अभी चल रहे मराठा आंदोलन का मुकाबला करने की सामर्थ्य किसी में नहीं है। महाराष्ट्र के नेताओं को यह तय करना है कि जागरूकता लानी है या आग लगानी है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: शरद पवार, शिवसेना, मराठा समाज, मौन जुलूस, Shiv Sena, Sharad Pawar, Maratha silent marches
OUTLOOK 20 September, 2016
Advertisement