Advertisement
06 October 2017

सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे संघ प्रमुख मोहन भागवत

File Photo

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत शुक्रवार को एक हादसे में बाल-बाल बच गए। यह हादसा उस दौरान हुआ जब यमुना एक्सप्रेस-वे से होकर संघ प्रमुख का काफिला गुजर रहा था। रास्ते में उनके काफिले की गाड़ियां अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गईं। हादसे में मोहन भागवत पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

बता दें कि शुक्रवार सवेरे मोहन भागवत अपने काफिले के साथ दिल्ली से वृन्दावन एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। काफिला माइल स्टोन 84 पर कोतवाली सुरीर क्षेत्र पहुंचा था कि अचानक यह हादसा हुआ।

जानकारी के मुताबिक, मथुरा के सुरीर इलाके के पास मोहन भागवत के काफिले में शामिल एक कार का टायर फटने के कारण गाड़ियों के आपस में टकराने से यह हादसा हुआ। हादसे में संघ प्रमुख को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराई और बाद में उन्‍हें दूसरी गाड़ी में बैठाकर काफिले को आगे के लिए रवाना किया गया।

Advertisement

 #UttarPradesh: Cars in RSS chief Mohan Bhagwat's convoy hit each other after a car tyre burst in Mathura's Surir; Bhagwat safe pic.twitter.com/IRRtRh7J5H


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: RSS Chief, unhurt, cars, cavalcade, collide
OUTLOOK 06 October, 2017
Advertisement