Advertisement
08 January 2018

रेलवे की निगरानी-सुरक्षा बढ़ाने के लिए अब होगा ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल

भारतीय रेल की निगरानी और सुरक्षा बढ़ाने के लिए सोमवार को रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। भीड़ को संभालने तथा सभी मंडलों में रख-रखाव कार्यों पर नजर रखने के लिए रेलवे अब ड्रोन की मदद लेगा।

रेलवे ने एक बयान में कहा है कि रेलवे की विभिन्न गतिविधियों, खासकर परियोजनाओं की निगरानी और पटरियों तथा रेलवे की आधारभूत संरचनाओं के रख-रखाव के लिए कैमरे यूएवी  व एनईटीआरए का इस्तेमाल होगा। इसमें कहा गया,  मंडल रेलवे को ऐसे कैमरे की खरीद के लिए निर्देश दिए गए हैं। यह ट्रेन परिचालन में सुरक्षा और दक्षता बढ़ाने में तकनीक के इस्तेमाल की रेलवे की आकांक्षा के अनुरूप है।

बयान में कहा गया कि राहत और बचाव अभियान की गतिविधियों की निगरानी, परियोजनाओं, महत्वपूर्ण कार्यों की प्रगति, पटरियों की स्थिति की निगरानी और निरीक्षण संबंधी गतिविधियों में यूएवी मानव रहित विमान या ड्रोन को तैनात किया जाएगा।

Advertisement

इसका इस्तेमाल नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों, त्यौहार के दौरान भीड़ को संभालने, कबाड़ स्क्रैप की पहचान और स्टेशन यार्ड के हवाई सर्वेक्षण में भी होगा। पटरियों की सुरक्षा और रख-रखाव संबंधी अद्यतन सूचनाओं में भी यह उपयोगी होगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Railways, deploy drone cameras, enhance safety
OUTLOOK 08 January, 2018
Advertisement