Advertisement
09 November 2016

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप से बात की, अमेरिकी राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई

गूगल

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्विटर पर कहा प्रधानमंत्री ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं और दोनों नेता भारत-अमेरिका संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए साथ मिलकर करीबी सहयोग से काम करने को आशान्वित हैं।

उन्होंने कहा कि मजबूत आधार वाले भारत-अमेरिका संबंधों को निरंतर आगे बढाया जाएगा। प्रधानमंत्री ने अभी डोनाल्ड ट्रंप से बात करके उनके निर्वाचन पर उन्हें बधाई दी। इससे पहले, मोदी ने अमेरिका का राष्ट्रपति बनने पर ट्रंप को ट्विटर के जरिये बधाई दी थी और कहा था कि वह भारत-अमेरिका संबंधों को नई उंचाइयों तक ले जाने के लिए करीबी रूप से काम करने को आशान्वित हैं।

मोदी ने एक ट्वीट में कहा,  डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 45वें राष्टपति चुने जाने पर बधाई। उन्होंने कहा कि देश ट्रंप के साथ करीबी सहयोग से काम करते हुए द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने को आशान्वित है।

Advertisement

उन्होंने कहा,  हम आपके चुनाव प्रचार के दौरान आपकी (ट्रंप की) ओर से प्रदर्शित मित्रता की सराहना करते हैं।

उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने कांटे के मुकाबले में हिलेरी क्लिंटन को आज पराजित किया और अमेरिका के 45वें राष्टपति चुने गए।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: डोनाल्ड ट्रंप, नरेंद्र मोदी
OUTLOOK 09 November, 2016
Advertisement