Advertisement
29 July 2018

'मन की बात' में पीएम मोदी ने कवि नीरज को किया याद, जानिए अहम बातें

File Photo

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 46वें संस्करण को संबोधित करते हुए दिवंगत कवि गोपालदास नीरज को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हमारे देश के प्रिय कवि नीरज जी हमें छोड़कर चले गए। नीरज जी की एक विशेषता रही थी कि आशा, भरोसा, दृढ़संकल्प, स्वयं पर विश्वास हर बात में हमें प्रेरणा दे सकते हैं।

इस दौरान उन्होंने ऐसे कई छात्रों का उल्लेख किया जिनकी जिंदगी प्रेरणादायक रही है। उन्होंने सबसे पहले मध्यप्रदेश के अत्यंत गरीब परिवार के आशाराम चौधरी का जिक्र किया, जिन्होंने जीवन की चुनौतियों को पार करते हुए जोधपुर एम्स की एमबीबीएस की परीक्षा में पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की। उन्होंने कहा कि दृढ़संकल्प से सब हासिल हो सकता है। मोदी ने कहा, 'ऐसे कितने ही छात्र हैं जो गरीब परिवार से हैं और विपरीत परिस्थितयों के बावजूद अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जो हम सबको प्रेरणा देता है।‘

गुजरात बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में 98.31 फीसदी अंक हासिल करने वाली आफरीन शेख की भी पीएम मोदी ने तारीफ की।

Advertisement

आफरीन शेख ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'मैं बेहद खुश हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने आज (29 जुलाई) मेरे नाम का जिक्र मन की बात में किया। यह मेरे लिए एक बड़ा अवसर है। मेरी कड़ी मेहनत का फल मिल गया। मेरा मानना है कि विजेता कभी नहीं हारता और हार मानने वाला कभी नहीं जीतता।'

इसके अलावा जानिए, पीएम मोदी की अहम बातें-

हिमा दास और योगेश कठुनिया को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली हिमा दास की तारीफ करते हुए कहा, 'अभी कुछ ही दिन पहले फिनलैंड में चल रही जूनियर अंडर-20 विश्व एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप में 400 मीटर की दौड़ में भारत की बहादुर बेटी और किसान की पुत्री हिमा दास ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है।' साथ ही उन्होंने योगेश कठुनिया को भी बधाई दी। भारत के पैरा एथलीट योगेश कठुनिया ने बर्लिन में पैरा-एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है।

थाईलैंड रेस्क्यू ऑपरेशन का जिक्र

बीते दिनों थाईलैंड में 12 जूनियर खिलाड़ी अपने कोच के साथ गुफा में फंस गए थे। दुनिया के इस सबसे बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन में पूरा विश्व एकजुट होकर बच्चों की मदद के लिए आगे आए। इसका जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सभी ने, चाहे सरकार हो, इन बच्चों के माता-पिता हों, उनके परिवारजन हों, मीडिया हो, देश के नागरिक हों, हर किसी ने शांति और धैर्य का अदभुत आचरण करके दिखाया। सब लोग एक टीम बनकर मिशन में जुटे रहे। हर किसी का संयमित व्यवहार रहा।

कॉलेज में कदम रखने वाले छात्रों का सलाह

12वीं की परीक्षा पास कर कॉलेज में दाखिला लेने जा रहे छात्र-छात्राओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जुलाई और अगस्त का महीना किसानों और सभी नौजवानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता हैं। यही समय होता है, जब कॉलेज का पीक सीजन होता है। लाखों युवा स्कूल से निकल कर कॉलेजों में आते हैं। मुझे पूरा यकीन है कि मेरे युवा-मित्र कॉलेज जीवन की शुरुआत को लेकर काफी उत्साही और खुश होंगे। पीएम मोदी ने दिल्ली के प्रिंस कुमार, नागपुर की खुशी, गुड़गांव की दिव्यांग बेटी अनुष्का जैसे आदि छात्र-छात्राओं का नाम भी लिया। उन्होंने कहा कि इन सभी ने दृढ़ संकल्प से कामयाबी हासिल की।

लोकमान्य तिलक और आजाद को किया याद

पीएम मोदी ने लोकमान्य तिलक को याद करते हुए कहा, 'लोकमान्य तिलक जिन्होंने अनेक भारतीयों के मन में अपनी गहरी छाप छोड़ी है। हम 23 जुलाई को तिलक जी की जयंती और 01 अगस्त को उनकी पुण्यतिथि में उनका पुण्य स्मरण करते हैं।' उन्होंने कहा- 'मैं आज इस बात को दोहराता हूं कि स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है और हम इसे लेकर रहेंगे। आज सभी लोगों को स्वराज को याद रखना चाहिए।' चंद्रशेखर आजाद को याद करते हुए उन्होंने कहा, '23 जुलाई को भारत-मां के एक और सपूत चंद्रशेखर आजाद का जन्म हुआ, जिन्होंने अपना जीवन इसलिए बलिदान कर दिया ताकि देशवासी आज़ादी की हवा में सांस ले सकें।'

पंढरपुर यात्रा की तारीफ

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के प्रसिद्ध पंढरपुर यात्रा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'पंढरपुर महाराष्ट्र के सोलापुर जिले का एक पवित्र शहर है। पंढरपुर वारी अपने आप में एक अद्भुत यात्रा है। इस यात्रा, जिसे वारी कहते हैं, में लाखों की संख्या में वारकरी शामिल होते हैं। यह वारी शिक्षा, संस्कार और श्रद्धा की त्रिवेणी है।'

इको-फ्रेंडली गणेश उत्सव मनाने की अपील

पीएम मोदी ने इस बार सभी से इको-फ्रेंडली गणेश उत्सव मनाने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘हर शहर में इको-फ्रेंडली गणेश उत्सव की अलग स्पर्धाएं हों, उनको इनाम दिए जाएं। MyGov पर और Narendra Modi App पर भी इको-फ्रेंडली गणेश-उत्सव की चीजें व्यापक प्रचार के लिए रखी जाएं।‘

स्मार्ट गांव एप

पीएम मोदी ने कहा, 'कुछ दिनों पहले मेरी नजर एक खबर पर गई, जिसमें लिखा था कि दो युवाओं ने किया पीएम मोदी के सपनों को साकार। घटना थी कि अमेरिका के सेन जोसे में मैं चर्चा कर रहा था। इसके बाद रायबरेली के दो आईटी प्रोफेशनल ने एक स्मार्ट गांव एप को तैयार किया। इससे वे किसी भी सूचना को अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकते हैं।' पीएम मोदी ने इस एप के बारे में बताया कि गांव के ज्यादातर लोगों ने इसका प्रचार किया। गांव के किसानों को एप से काफी फायदा हुआ।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM, Narendra Modi, Gopaldas Niraj, 46th Mann Ki Baat
OUTLOOK 29 July, 2018
Advertisement