Advertisement
27 March 2018

विपक्ष मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा पर महाभियोग लाने की तैयारी में

file photo

भारत के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ विपक्ष जल्द ही संसद में महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कांग्रेस ने महाभियोग लाने से संबंधित एक प्रस्ताव तैयार कर अन्य दलों के बीच बंटवाया है।


एनसीपी नेता डीपी त्रिपाठी ने बताया कि जस्टिस मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव के मसौदे पर एनसीपी, वामपंथी पार्टियों जैसे कई दलों ने हस्ताक्षर कर दिए हैं और मुझे लगता है कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और कांग्रेस ने भी इस पर हस्ताक्षर किए हैं।

Advertisement


गौरतलब है कि जस्टिस मिश्रा ने 27 अगस्त, 2017 को पूर्व मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर के सेवानिवृत्ति के बाद भारत के 45वें मुख्य न्यायाधीश बने। उनका कार्यकाल दो अक्टूबर, 2018 को समाप्त हो रहा है।

जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ कुछ महीने पहले सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाए थे। इसके बाद से कांग्रेस पार्टी समेत दूसरे सियासी दलों ने मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी की है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: CJI, Dipak Misra, impeachment, motion, Opposition, congress
OUTLOOK 27 March, 2018
Advertisement