Advertisement
28 April 2018

राज्यपाल आनंदीबेन ने BJP नेताओं को दिए वोट लेने के 'टिप्स', कांग्रेस ने उठाए सवाल

File Photo

मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल हाल ही में दिए गए अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गई हैं। उनका एक वीडियो जारी हुआ है जिसमें वो बीजेपी नेताओं से यह कहते हुए सुनी जा रही हैं कि 'वोट ऐसे नहीं मिलेगा, वोट कैसे मिलेगा, उनके घर जाओगे, कैसे हो बच्चा पूछोगे, तब वोट मिलेगा।'

दरअसल, यह वीडियो राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सतना जिले की चित्रकूट यात्रा के दौरान की है, जहां एयरपोर्ट पर वह बीजेपी नेताओं और अफसरों को वोट लेने के गुर सिखा रहीं हैं। न सिर्फ वोट लेने के लिए बल्कि साथ खड़े अधिकारियों पर यह भी कटाक्ष कर रही हैं कि 'आपको तो वोट लेना नहीं है, वोट तो हमें लेना है।'

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सतना में कुपोषण की जानकारी मिलने के बाद राज्यपाल ने बीजेपी नेताओं और जनप्रतिनिधियों को 'चुनावी ज्ञान' दिया। उन्होंने सतना की महापौर ममता पांडेय से कहा, 'ऐसे वोट नहीं मिलेंगे। वोट चाहिए तो एक-एक कुपोषित बच्चा गोद लो। उनके घर जाओ और बच्चों के सिर में हाथ फेरो। वरना वोट नहीं मिलेगा।'

Advertisement

वी़डियो में क्या बोलीं आनंदीबेन पटेल

वीडियो में आनंदीबेन कह रही हैं, 'वोट ऐसे नहीं मिलेंगे, गांव जाइए। उनके घर पर जाकर बैठोगे, हाथ फेरोगे, तभी वोट मिलेंगे। तभी नरेंद्र भाई (पीएम नरेंद्र मोदी) का 2022 के लिए सपना पूरा हो सकेगा।' वह अधिकारियों से यह भी कह रही हैं कि 'आपको तो वोट लेना नहीं, हमें तो वोट लेना है।'

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के 'चुनावी बयान' से भड़की कांग्रेस

राज्यपाल के वायरल हो रहे इस वीडियो के सामने आने के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस नेता और एमपी के गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे मर्यादा का उल्लंघन बताते हुए आनंदीबेन पटेल पर बीजेपी के चुनाव प्रचारक होने का आरोप लगाया।


वहीं, एमपी कांग्रेस के नेता और विधायक जीतू पटवारी ने संवैधानिक पद पर बैठे राज्यपाल के इस तरह के चुनावी बयान देने को लोकतंत्र पर हमला करार दिया। उन्होंने कहा कि राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद पर शोभित होकर वोट मांगना भारतीय संविधान और लोकतंत्र पर हमला है। इनसे प्रदेश और प्रजातंत्र की रक्षा की अपेक्षा भी बेईमानी है।


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: MP Governor Anandiben Patel, gave vote tips, BJP leaders, congress, Attacks, statements
OUTLOOK 28 April, 2018
Advertisement