Advertisement
14 May 2018

MP बोर्ड ने घोषित किए 10वीं-12वीं के रिजल्ट, सरकारी स्कूलों का रहा बेहतर प्रदर्शन

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने दसवीं व बारहवीं के परीक्षा परिणाम का घोषित कर दिए हैं। दसवीं और बारहवीं दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं के नतीजों को पिछले साल की तरह एक ही दिन घोषित किया गया। इस बार बारहवीं में 66.54 फीसदी छात्र पास हुए। वहीं, दसवीं का रिजल्ट 68.07 फीसदी रहा। इस साल निजी स्कूलों के मुकाबले सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन अच्छा रहा।

10वीं में पहले स्थान पर दो विद्यार्थी रहे। शाजापुर के हर्षवर्धन परमार और विदिशा की अनामिका साध ने पहला स्थान प्राप्त किया। 12वीं की परीक्षा में विदिशा के संयम जैन ने टॉप किया है।

साथ ही बारहवीं में जबलपुर के एक होनहार दिव्यांग छात्र राजेश ओझा ने मेरिट लिस्ट में जगह बना कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। राजेश जन्म से देख नहीं सकते।

Advertisement

इस साल करीब 20 लाख छात्र-छात्राओं ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थीं। कक्षा 12वीं के 7,69,000 विद्यार्थी और 10वीं के 1,14,800 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे। 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 3 अप्रैल और 10वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से 31 मार्च तक हुई थीं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Madhya Pradesh, Class 10, Class 12, results
OUTLOOK 14 May, 2018
Advertisement