Advertisement
06 February 2018

किरण बेदी का ट्विटर अकाउंट भी हैक

google

पुद्दुचेरि की उपराज्यपाल किरण बेदी का ट्विटर अकाउंट तुर्की के पाकिस्तान समर्थक साइबर ग्रुप आइलडिज टिम ने हैक कर लिया। इसी ग्रुप ने अभिनेता अनुपम खेर, भाजपा महामंत्री राम माधव और राज्यसभा सदस्य स्वप्न दासगुप्ता का अकाउंट भी हैक किया था।

बेदी का अकाउंट हैक किए जाने के बाद तुर्की और अंग्रेजी में ट्विट किए गए और इसमें तुर्की के झंडे का इमोजी भी लगा हुआ था। एक ट्वीट में कहा गया, “हम अपने सोशल मीडिया के अकाउंट्स का निंरंतर बंद होने का विरोध कर रहे हैं! जबतक आप हमारे ऊपर लगाए गए प्रतिबंध नहीं हटाते तबतक दुनिया भर में सोशल मीडिया का प्रयोग करने वालों पर खतरा बना रहेगा!”

तुर्की में किए गए एक अन्य पोस्ट में कहा गया. “आपका ट्विटर अकाउंट टर्किस साइबर आर्मी आइलडिज टिम ने हैक किया है। आपकी महत्वरपूर्ण डेटा पर कब्जा कर लिया गया है।”

Advertisement

बेदी ने समाचार एजेंसी पीटीआइ को भेजै संदेश में कहा कि मेरा ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गय है।

इससे पहले अभिनेता अनुपम खेर ने कहा था कि मेरा ट्विटर हैक हो गया है। इस बारे में भारत के कुछ दोस्तों से मुझे पता चला। मैं अभी लॉस एंजिलिस में हूं। इस बारे में ट्विटर से मेरी बात हो गई है। भाजपा महामंत्री राम माधव के अकाउंट से भी हैकरों ने तीन ट्वीट किए जिसमें तुर्की का झंडा लगा हुआ था।

इस मामले पर ट्विटर ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद उनकी टीम इस मामले को हल करने में लगी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Twitter, account, Kiran, Bedi, hacked, Puducherry, Governor
OUTLOOK 06 February, 2018
Advertisement