Advertisement
06 July 2021

जेईई मेन की परीक्षा तारीखों का ऐलान, तीसरे चरण के 20 जुलाई से और चौथे चरण के 27 जुलाई से होंगे एग्जाम

ANI

जेईई मेंस के तीसरे और चौथे चरण की परीक्षाओं की तारीखों का मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने  ऐलान कर दिया। तीसरे चरण की परीक्षा 20 से 25 जुलाई और चौथे चरण की परीक्षा 27 जुलाई से 2 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) करेगी। कोरोना की वजह से परीक्षा केंद्रों की संख्या पहले की अपेक्षा दोगुनी कर दी गई है। इस  दौराना कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि जो छात्र किसी कारणवश आवेदन नहीं कर सके, उन्हें भी आवेदन का एक मौका दिया जा रहा है। वे तीसरे चरण के लिए 6 जुलाई रात से लेकर 8 जुलाई 2021 की रात 11.50 तक आवेदन कर सकते हैं और चौथे चरण के लिए 9 से 12 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जेईई की परीक्षा इस बार साल में चार बार आयोजित कराई जा रही है। जिसमें दो सत्र फरवरी और मार्च 2021 की परीक्षाएं हो चुकी है। जिस चरण में छात्रों के सबसे ज्यादा नंबर आएंगे, उसे फाइनल माना जाएगा। यह पहली बार है कि जेईई की परीक्षा जो पहले तीन भाषाओं में होती थी, वो इस साल 13 भाषाओं में हो रही है।

Advertisement

पिछले दिनों कोरोना के चलते इन परीक्षाओं का स्थगित करने का फैसला लिया गया था। लंबे समय से छात्र इन परीक्षाओं की तारीखों का इंतजार कर रहे थे। ऐसा कहा जा रहा है कि कोरोना से संभलते हालात और राज्‍यों में शुरू हो रहे अनलॉक को देखते हुए श‍िक्षा मंत्रालय ने ये फैसला लिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: JEE, Main, exam, dates, announced, third phase, fourth phase
OUTLOOK 06 July, 2021
Advertisement