Advertisement
26 September 2022

जम्मू-कश्मीरः कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, सेना का एक जवान, 2 नागरिक घायल

FILE PHOTO

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो नागरिक और एक जवान घायल हो गया। दोनों ओर से फायरिंग जारी है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने कुलगाम के बटपोरा गांव में घेराबंदी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान एक मुठभेड़ में बदल गया जब आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं, जिन्होंने जवाबी कार्रवाई की।

पुलिस प्रवक्ता ने ट्वीट किया, "चल रही मुठभेड़ में सेना का एक जवान और दो नागरिक घायल हो गए। तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। ऑपरेशन जारी है। आगे की जानकारी दी जाएगी।"

Advertisement

कुलगाम के कैमोह में स्‍वतंत्रता दिवस से पहले हमला हुआ था, जिसमें एक पुलिस कर्मी शहीद हुआ था। इस साल जम्‍मू कश्‍मीर में 136 आतंकियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है। ऐसी आशंका है कि कश्‍मीर में अभी करीब 150 आतंकी सक्रिय हैं, जिसमें से आधे से अधिक विदेशी हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 26 September, 2022
Advertisement