Advertisement
16 March 2024

मेरी अपने कैम्पस में दाख़िला लिये भूटानी छात्रों को देगा छात्रवृति

नयी दिल्ली, आईपी यूनिवर्सिटी से संबद्ध मनेजमेंट एजुकेशन एंड रिसर्च इन्स्टिटूट(मेरी)अपने जनकपुरी कैम्पस समेत देश के अन्य हिस्सों में संचालित कैम्पस में दाख़िला लेने वाले भूटानी छात्रों को छात्रवृति देगा।

मेरी ग्रूप औफ इन्स्टिटूशन के वाइस प्रेसिडेंट प्रो. ललित अग्रवाल ने आज दिल्ली में आयोजित इंडिया-भूटान फ़्रेंड्शिप एसोसिएशन की बैठक में इसकी घोषणा की। प्रो. अग्रवाल इस संस्धा के सक्रिय सदस्य हैं। इस बैठक में भूटान के प्रधानमंत्री दासो शेरिंग टोबगे ने भी भाग लिया। बैठक में दोनों देशों के आपसी संबंधों, विभिन्न छेत्रों में गठजोड़ की संभावना, इत्यादि  पर विस्तार से चर्चा हुई।

भूटान के प्रधानमंत्री ने मेरी की इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इंडिया- भूटान फ़्रेंड्शिप एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। यह एसोसिएशन ‘भूटान पैनोरमा’ नाम से एक अर्द्धवार्षिक पत्रिका भी निकालता है। इसके संपादक भी प्रो. अग्रवाल हैं। इस पत्रिका की नवीनतम प्रति भी भूटान के प्रधानमंत्री को भेंट की गई। ज्ञातव्य है कि भूटान के प्रधानमंत्री इन दिनों पाँच दिवसीय भारत यात्रा पर हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 16 March, 2024
Advertisement