Advertisement
15 February 2018

सेना ने कहा, ले. कर्नल के हनी ट्रैप का केस विशुद्ध अटकलबाजी

google

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज लेफ्टिनेंट कर्नल स्तर के अधिकारी के हनी ट्रैप में फंसने की रिपोर्ट को खारिज करते हुए इसे विशुद्ध अटकलबाजी बताया। उन्होंने कहा कि अफसर के हनी ट्रैप के आरोप में हिरासत में लिए जाने और मनी एक्सचेंज की रिपोर्ट न तो सटीक हैं और न ही प्रामाणिक।


अधिकारी ने कहा कि चल रही जांच के हिस्से के तहत अफसर से पूछताछ की गई थी। इसके अलावा और कोई बात नहीं थीं। यही कारण है कि उक्त अफसर यूनिट में अपनी रुटीन ड्यूटी कर रहा है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद जो निष्कर्ष निकलेगा उसे सही समय पर बता दिया जाएगा।

Advertisement

केस से जुड़े डिजिटल समेत सारे साक्ष्य जब्त कर लिए गए हैं और उन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि जबलपुर के आर्मी बेस वर्कशऑप में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल के आइटी डिवाइस से क्लासीफाइड सूचना के संदिग्ध तौर पर लीक होने के मामले की प्रारंभिक जांच के आदेश सेना ने 12 फरवरी को ही दे दिए थे। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह जान-बूझकर हुआ या अनजाने में। गौरतलब है कि बुधवार को लेफ्टिनेंट कर्नल के हनी ट्रैप में फंसने की खबर आई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Honeytrap, army, speculation, enquiry, Jabalpur, colonel
OUTLOOK 15 February, 2018
Advertisement