Advertisement
04 August 2018

यूआइडीएआइ नाम के टोल फ्री नंबर पर गूगल ने ली जिम्मेदारी

file Photo

एंड्राएड फोन में अपने आप यूआइडीएआइ नाम से एक नंबर सेव होने की खबरों के बीच गूगल ने इसकी जिम्मेदारी ली है। कंपनी ने एक वक्तव्य जारी करके बताया कि उसने साल 2014 में एक प्रोग्राम के तहत इसे भारतीय स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों को दिया था, यह नंबर तभी से फोन में सुरक्षित है। इसके बाद यूजर्स ने भले अपने फोन बदल लिए हों लेकिन अगर वे उसी अकाउंट से नए स्मार्टफोन चला रहे हैं तो यह नंबर भी अपने आप ट्रांसफर हो जाता है।

इसके लिए गूगल ने खेद प्रकट भी किया है और यह भरोसा दिलाया कि गूगल द्वारा किसी भी अनाधिकृत तरीके से फोन को एक्सेस नहीं किया जा रहा है।

गूगल ने सलाह दी है कि यूजर इसे अपने फोन से डिलीट कर सकते हैं और आगे ऐसी कोई समस्या ना आए, इसके लिए गूगल काम करेगा।

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को आधार जारी करने वाली यूआइडीएआइ को मीडिया में आ रही उस खबर पर स्पष्टीकरण देना पड़ा था, जिसमें कहा जा रहा था कि एंड्रायड यूजर्स के फोन में अपने आप यूआइडीएआइ हेल्पलाइन नंबर सेव हो रहा है। फोन में खुद सेव हो रहे आधार के कथित टोल फ्री नंबर पर सफाई देते हुए यूआइडीएआइ ने स्पष्ट किया था कि उसने किसी भी मोबाइल फोन निर्माता या सेवा प्रदाता से ऐसा कुछ करने को नहीं कहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Google admits, putting, UIDAI, helpline number, 1800-300-1947, phone, contact list
OUTLOOK 04 August, 2018
Advertisement