Advertisement
01 February 2018

रोजगार: 70 लाख औपचारिक नौकरियों का होगा सृजन

Symbolic Image

रोजगार सृजन पर मोदी सरकार लम्बे समय से विपक्ष के निशाने पर है। 2018-19 के आम बजट में इस पर सबकी निगाहें थीं। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट में रोजगार के लिए मध्यम, लघु और सूक्ष्म उद्योगों के विकास पर जोर दिया। उन्होंने कहा- सरकार ज्यादा से ज्यादा रोजगार के मौके बनाना चाहती है। 

जानिए, रोजगार से जुड़ी अहम घोषणाएं-

- नए कर्मचारियों के ईपीएफ में सरकार 12 फीसदी योगदान देगी

Advertisement

- मध्यम, लघु और सूक्ष्म उद्योगों के लिए 3794 करोड़ का प्रस्ताव

- 4.6 लाख करोड़ रुपये के ऋण मुद्रा योजना के तहत मंजूर हुए

- कौशल प्रशिक्षण के लिए 306 प्रधानमंत्री कौशल केंद्र खुले

- 70 लाख औपचारिक नौकरियों का होगा सृजन

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: employment, budget 2018-19, 70 lacs, formal jobs
OUTLOOK 01 February, 2018
Advertisement