Advertisement
05 October 2018

‘आधार’ में गलती के कारण बिजली विभाग के कर्मचारी ने दी आत्महत्या की धमकी

ANI

ओडिशा के बारीपाडा में जनरल बिजली विभाग के एक कर्मचारी ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। कर्मचारी का कहना है कि उन्हें मदद नही मिली तो वह आत्महत्या कर लेंगे।

दरअसल, बिजली विभाग के कर्मचारी संतोष जेना के आधार कार्ड में कुछ गलती होने के कारण वह अपने कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) से पैसा निकालने में असमर्थ है इसलिए उन्होंने आत्महत्या की धमकी दी है। संतोष जेना का कहना है कि मेरा वेतन बहुत कम है। इसलिए मैं अपना ईपीएफ वापस लेना चाहता हूं लेकिन मेरे आधार कार्ड में कुछ गलत प्रविष्टि के कारण मैं ऐसा करने में असमर्थ हूं।

उन्होंने कहा, 'मैने बार-बार जिला प्रशासन को मदद की अपील की लेकिन किसी ने मेरी मदद नहीं की है। अगर सरकार मदद नहीं करती है तो मैं आत्महत्या कर लूंगा।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Employee, General Electrical Dept, threatened, commit suicide, due to some error, Aadhaar card
OUTLOOK 05 October, 2018
Advertisement