Advertisement
04 May 2024

निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला, बंगाल में चौथे चरण के लिए केंद्रीय बलों की 578 कंपनियां होंगी तैनात

पहले और दूसरे चरण के लिए वोट डाले जा चुके हैं. 7 मई को तीसरे चरण में मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा. 13 मई को चौथे चरण में मतदाता बहरामपुर, कृष्णानगर, रानाघाट, बर्धमान पूर्व, बर्धमान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम के आठ निर्वाचन क्षेत्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

वहीं, 20 मई को पांचवें चरण में बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग के सात निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होंगे। 25 मई को छठे चरण में आठ निर्वाचन क्षेत्रों - तामलुक, कांथी, घाटल, झारग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा और बिष्णुपुर में चुनाव होंगे.

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Election commision or India, West Bengal third phase election, Loksabha election 2024, BJP, TMC, Mamata banerjee, Narendra Modi
OUTLOOK 04 May, 2024
Advertisement