Advertisement
18 December 2018

सीबीआई रिश्वतखोरी मामले में बिचौलिये मनोज प्रसाद को मिली जमानत

File Photo

सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना पर रिश्वत के आरोपों के मामले में गिरफ्तार कथित बिचौलिये मनोज प्रसाद को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को जमानत दे दी ।

सीबीआई के स्पेशल जज संतोष स्नेही मान ने प्रसाद को जमानत प्रदान करते हुए कहा कि आरोपी को और हिरासत में रखने से कोई मकसद हल नहीं होगा ।

17 अक्टूबर को किया था गिरफ्तार

Advertisement

मनोज प्रसाद को सतीश बाबू सना से 5 करोड़ की घूस के मामले में 17 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था और इस समय वह न्यायिक हिरासत में है। सना के मुताबिक, मनोज प्रसाद सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना की तरफ से डील कर रहा था और उसने वादा किया था कि अगर 5 करोड़ रुपये दिए गए तो सीबीआई उसके खिलाफ नरमी बरतेगी।

डीएसपी को मिल चुकी है जमानत

डीएसपी देवेंद्र कुमार को फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इन पर कारोबारी सतीश सना का बयान दर्ज करने में फर्जीवाड़े का आरोप है। सीबीआई के डीएसपी देवेंद्र कुमार और बिचौलिये मनोज प्रसाद को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। 31 अक्टूबर को सीबीआई के डीएसपी देवेंद्र कुमार को कोर्ट ने 50 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी थी। डीएसपी देवेंद्र कुमार को पटियाला हाउस कोर्ट से कुछ शर्तों के साथ जमानत दी थी।

मीट कारोबारी मामले में घूस मांगने का है आरोप

 

सीबीआई ने कारोबारी सतीश सना की लिखित शिकायत पर 15 अक्टूबर को राकेश अस्थाना और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। राकेश अस्थाना, मनोज प्रसाद और देवेंद्र कुमार के अलावा एक और कथित बिचौलिये सोमेश प्रसाद का नाम भी इस मामले में आरोपी के तौर पर शामिल है। 

एफआईआर में आरोप लगाया गया था कि मीट निर्यातक मोइन कुरैशी के खिलाफ मामले में जांच अधिकारी रहे देवेंद्र कुमार शिकायतकर्ता को परेशान करने के लिये बार-बार उसे सीबीआई दफ्तर बुला रहे थे और मामले में क्लीन चिट देने के बदले उसे पांच करोड़ की घूस देने के लिये बाध्य कर रहे थे। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि घूस की कुछ रकम सतीश सना द्वारा दी गई थी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi, court, granted, bail, Manoj Prasad, middleman, arrested, bribery, case, CBI
OUTLOOK 18 December, 2018
Advertisement