Advertisement
28 June 2021

सरकार से विवाद: कौन है धर्मेंद्र चतुर, जिन्होंने ट्विटर से दे दिया इस्तीफा, 25 जून को रवि शंकर प्रसाद का 1 घंटे के लिए ब्लॉक हुआ था अकाउंट

file photo

पिछले कई दिनों से ट्विटर और सरकार के बीच रहे विवाद के बीच सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर इंडिया के शिकायत अधिकारी ने रविवार को कंपनी ने इस्तीफा दे दिया है। ट्विटर इंडिया के जिस शिकायत अधिकारी ने इस्तीफा दिया है उनका नाम है धर्मेंद चतुर। कुछ हफ्ते पहले ही ट्विटर इंडिया ने भारत में नए आईटी नियमों के तहत ग्राहकों की शिकायतों को दूर करने और नए नियमों के पालन के लिए चतुर की नियुक्ति की थी।

बता दें कि सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर की वेबसाइट पर अब उसका नाम प्रदर्शित नहीं हो रहा है। हालांकि, सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यस्थ के लिए दिशानिर्देश एवं डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियमावली 2021 के तहत मंचों को अपनी वेबसाइट पर उक्त आधिकारी का नाम और सम्पर्क के लिए पता देना जरूरी है। ट्विटर ने इस मामले पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

शिकायत अधिकारी का इस्तीफा ऐसे समय आया है जब नए आईटी नियमों को लेकर ट्विटर और भारत सरकार के बीच विवाद चल रहा है। नए नियमों को पालन नहीं किए जाने को लेकर केंद्र सरकार सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर को फटकार भी लगा चुकी है।

Advertisement

इस्तीफे की खबर तब आई है जब ट्विटर और सरकार के बीच काफी तनातनी जारी है। नए आईटी नियमों को लेकर कंपनी और सरकार के बीच भी काफी मतभेद है। सरकार ने कंपनी को नए नियमों को नहीं मानने पर जमकर खरी खोटी सुनाई है। इससे पहले 25 जून यानी शुक्रवार को ट्विटर ने कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का अकाउंट 1 घंटे के लिए लॉक कर दिया था। ट्विटर का कहना था कि आपने अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन किया है। बाद में ट्विटर ने अकाउंट अनलॉक किया।

मंत्री ने यूएस-मुख्यालय वाले ट्विटर द्वारा कार्रवाई को "आईटी दिशानिर्देशों का घोर उल्लंघन" बताया था। रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि ट्विटर की कार्रवाई आईटी के नियमों के खिलाफ है। अकाउंट लॉक करने से पहले मुझे कोई नोटिस नहीं दिया। इससे साबित होता है कि ट्विटर नए नियमों को नहीं मानना चाहता है। अगर ट्विटर नए नियमों का पालन करता तो वो किसी के अकाउंट को मनमाने तरीके से लॉक नहीं करता।

बता दें कि ट्विटर और केंद्र सरकार में काफी समय से विवाद चल रहा है। सरकार का कहना है कि ट्विटर को नया नियम मानना होगा। नए नियमों के तहत ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे बड़े सोशल मीडिया मंचों को अतिरिक्त उपाय करने की जरूरत होगी। इसमें भारत में मुख्य अनुपालन अधिकारी, नोडल अधिकारी और शिकायत अधिकारी की नियुक्ति आदि शामिल हैं।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सरकार से विवाद, धर्मेंद्र चतुर, ट्विटर, इस्तीफा, 25 जून, रवि शंकर प्रसाद, 1 घंटे, ब्लॉक, अकाउंट, Controversy, with the government, Dharmendra Chatur, resigned, Twitter, Ravi Shankar Prasad, account, blocked, 1 hour, June 25
OUTLOOK 28 June, 2021
Advertisement