Advertisement
29 October 2018

छत्तीसगढ़ चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 17 कैंडिडेट की चौथी लिस्ट, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

File Photo

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के लिए अपने 17 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। दिल्ली में पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक ने कांग्रेस ने 17 कैंडिडेट के नामों की घोषणा की। इस लिस्ट के बाद अब तक कुल 90 विधानसभा सीटों में से 72 पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया गया है।

लिस्ट के मुताबिक, सामरी और लुंड्रा के विधायकों ने अपनी सीट बदल ली है। इस सूची में 5 मौजूदा विधायकों को फि‍र टिकट दिया गया है। सूची में 3 अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के 6 उम्‍मीदवारों के नाम शामिल हैं।

दो चरणों में होंगे चुनाव

Advertisement

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। 12 नवंबर को पहले चरण में नक्सल प्रभावित 18 सीटों पर मतदान होगा जबकि 20 नवंबर को शेष 78 सीटों के लिए वोटिंग होगी। पहले चरण के चुनाव के लिए 23 अक्टूबर को नामांकन का आखिरी दिन है।

वर्ष 2000 में मध्य प्रदेश से अलग होकर बने छत्तीसगढ़ राज्य में बीजेपी 2003 से सत्ता में है। 2013 के विधानसभा चुनाव में उसे 49 सीटों पर जीत मिली थी जबकि कांग्रेस ने 39 सीटें जीती थी। बीएसपी ने 1 सीट और 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी।

चौथी लिस्ट में शामिल हैं ये नाम-

भरतपुर सोनहत से गुलाब सिंह कामरो

बैकुंठपुर से अम्बिका सिंहदेव

सामरी से चिंतामणि महाराज

लुंड्रा से प्रीतम राम

कटघोरा से पुरुषोत्तम कंवर

पाली तानखार से मोहित केरकेट्टा

तखतपुर से रश्मि सिंह

बेलतरा से राजेन्द्र कुमार

जांजगीर चापा से मोहित लाल देवांगन

पामगढ़ से गोरेलाल बर्मन

सरायपाली से किस्मतलाल नंद

खल्लारी से द्वारिकाधीश यादव

महासमुंद से विनोद चंद्राकर

बिलाईगड़ से चंद्रदेव प्रसाद

बलौदाबाजार से जनकराम वर्मा

सिहावा से लक्ष्मी ध्रुव

डौंडी लोहारा से अनिला भेड़िया

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, releases list, 17 candidates, Chhattisgarh assembly polls
OUTLOOK 29 October, 2018
Advertisement