Advertisement
26 April 2018

एनडीए सरकार पर बरसे चिदंबरम, कहा- भाजपा के शासन में ‘डर में जी रहे लोग'

File Photo

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने एक बार केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप भी लगाया कि भाजपा के शासन में समाज के सभी तबके के लोग ‘दहशत में जी' रहे हैं।

पी चिदंबरम ने एक जनमोर्चा यात्रा के दौरान पर एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा नीत सरकार में अल्पसंख्यक, दलित, महिला और बच्चे भी दहशत में जी रहे हैं। न्यूज़ एजेंसी पीटीआी के मुताबक, उन्होंने कहा कि भाजपा देश को धर्म के आधार बांटने की कोशिश कर रही है।

इस दौरान चिंदबरम ने ये भी कहा कि हर गुजरते दिन के साथ देश में सांप्रदायिक फासीवाद की ताकत बढ़ रही है और इसी वजह से देश में स्थित बद से बदतर होती जा रही है। वहीं, उन्होंने रैली में भाजपा की कई नीतियों का भी जिक्र करते हुए भी निशाना साधा।

Advertisement

गौरतलब है कि इस रैली का नेतृत्व केरल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एम एम हसन कर रहे थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP, dividing, India, into religious, lines, Chidambaram
OUTLOOK 26 April, 2018
Advertisement