Advertisement
22 May 2017

450 नेता पूरे देश में करेंगे मोदी सरकार के काम का प्रचार

File Photo

सभी मंत्री अपने अपने मंत्रालयों का कामकाज का लेखा जोखा देने के साथ ही मोदी सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को भी जनता के सामने प्रमुखता से रखेंगे। कार्यक्रमों की शुरुआत 25 मई से होगी। गृह मंत्री राजनाथ सिंह जयपुर जाएंगे, विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज लखनऊ जाएंगी और वित्‍त मंत्री अरुण जेटली अहमदाबाद में होंगे, वेंकैया नायडू छत्‍तीसगढ़ और नितिन गडकरी रांची जाएंगे। बीजेपी के सभी मुख्‍यमंत्री और उप मुख्‍यमंत्री प्रेस कॉन्‍फ्रेंस या किसी और कार्यक्रम के बहाने मोदी सरकार की उपलब्धियां बताएंगे। यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ पटना जाएंगे, उप मुख्‍यमंत्री केशव मौर्या नालंदा में होंगे, एमपी के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कटक जाएंगे तो छत्‍तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह आसनसोल जाएंगे। 2019 के आम चुनाव में दो-तिहाई बहुमत से जीतने की तैयारी में जुटी भाजपा ने मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचार और तीन साल की उपलब्धियों का गुणगान करने के लिए खासतौर से अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए आरक्षित 131 सीटों का चयन किया है।

इन योजनाओं को जनता के सामने रखेंगे नेता

1.प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

Advertisement

2.अटल पेंशन योजना

3.प्रधानमंत्री आवास योजना

4.बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना

5.सुकन्या समृद्धि योजना

6.प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

7.प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना

8.प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

9.दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना

10.प्रधानमंत्री जनधन योजना

11.डिजिटल इंडिया

12.मेक इन इंडिया

13.मिशन इन्द्रधनुष

14.प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

15.स्टैंड अप इंडिया

16.स्टार्ट अप इंडिया

17.स्वच्छ भारत अभियान

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Publicity, campaign, BJP
OUTLOOK 22 May, 2017
Advertisement