Advertisement
23 March 2020

किसान नेता डॉ मित्तल की गिरफ्तारी लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला: एआईकेएससीसी

FILE PHOTO

अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति (एआईकेएससीसी) यह जानकर स्तब्ध है कि उसके कार्यदल के सदस्य और वरिष्ठ किसान नेता डॉ आशीष मित्तल को इलाहाबाद पुलिस ने शाम लगभग 5 बजे गिरफ्तार किया है। समिति ने इसे डा मित्तल के लोकतांत्रिरक अधिकारों  पर हमला करार दिया है तथा उन्हें तत्काल रिहा करने की मांग की है।

समिति का कहना है कि इलाहाबाद पुलिस चाहती थी कि डॉ मित्तल यह सुनिश्चित करें कि सीएए-एनआरसी-एनपीआर के खिलाफ इलाहाबाद में जनता का विरोध बंद हो। डॉ मित्तल ने कल पुलिस को लिखित रूप में सूचित किया कि उनके आह्वान पर न तो विरोध प्रदर्शन शुरू किया गया था और न ही उन्होंने लोगों को शुरू करने के लिए उकसाया था। इसलिए इसे बंद करना ही उसके दायरे से बाहर था। इसी के चलते आज उनकी गिरफ्तारी की गई।

गिरफ्तारी गैर कानूनी और निंदनीय

Advertisement

संघर्ष समिति का कहना है कि डॉ आशीष मित्तल को राज्य और केंद्र सरकार के कार्यों के खिलाफ सार्वजनिक नाराजगी के लिए उत्तरदायी नहीं बनाया जा सकता है और उनकी गिरफ्तारी गैर कानूनी और निंदनीय है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 23 March, 2020
Advertisement