Advertisement
10 November 2020

अंतरिम जमानत खारिज होने पर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे अर्नब गोस्वामी, सेशन कोर्ट में लंबित है याचिका

FILE PHOTO

आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। अर्नब ने मंगलवार को बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए शीर्ष अदालत में याचिका दायर की।

वर्ष 2018 में आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गोस्वामी की जमानत याचिका महाराष्ट्र के सेशन कोर्ट में लंबित है लेकिन इस बीच गोस्वामी ने जमानत के लिए देश के सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

इस मामले से जुड़े एक अधिवक्ता ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर सुनवाई एक सप्ताह के भीतर होने की संभावना है।

Advertisement

इससे पहले बॉम्बे हाई कोर्ट ने रविवार को रिपब्लिक टीवी के संपादक को अंतरिम जमानत देने से इनकार करते हुए कहा था कि उन्हें इसके लिए सेशन कोर्ट का रुख करना चाहिए। जिसके बाद अर्नब  ने सेशल कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल कर दी है। न्यायिक हिरासत के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के आरोप में अर्नब को रविवार को तलोजा सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया। जिसके बाद उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके साथ पुलिस की तरफ से प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने यहां तक कहा था कि उनकी जान को खतरा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Arnab Goswami, Supreme Court, bail, rejected, petition, session
OUTLOOK 10 November, 2020
Advertisement