Advertisement
01 March 2018

कर्नाटक चुनाव: उम्मीदवारों के चयन के लिए कांग्रेस ने गठित की स्क्रीनिंग कमेटी

File Photo.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों की तैयारियों जोरों पर हैं। कांग्रेस और बीजेपी के दिग्‍गज कर्नाटक में लगातार रैलियां कर रहे हैं। इसी क्रम में अब कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में उम्मीदवार चुनने के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है।

इस कमेटी का अध्‍यक्ष मधुसूदन मिस्त्री को बनाया गया है। मिस्री ने ही पिछले चुनाव में भी उम्मीदवारों का चुनाव किया था। प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी महासचिव भी कमेटी में शामिल होंगे।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, कर्नाटक चुनाव को लेकर सभी दलों ने कमर कस ली है। कांग्रेस ने उम्‍मीदवारों का चुनाव करने के लिए स्‍क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी के अध्‍यक्ष मधुसूदन मिस्‍त्री होंगे। मिस्‍त्री ने ही पिछले चुनाव में भी उम्‍मीदवारों का चयन किया था। पिछले चुनावों को देखते हुए इस बार भी कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने उम्‍मीदवारों के चुनाव का जिम्‍मा मिस्‍त्री को दे दिया है। इस कमेटी में प्रदेश अध्‍यक्ष और प्रभारी महासचिव को भी शामिल किया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Screening Committee, Karnataka, Assembly elections, congress
OUTLOOK 01 March, 2018
Advertisement