Advertisement
16 March 2023

एक्रेक्स इंडियाः उद्योग के लिए दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का छठा सबसे बड़ा शो, जाने कितने आगंतुकों की रही भागीदारी

मुंबई के एक्ज़हीबिशन सेंटर में एक्रेक्स इंडिया के 22वें संस्करण की शुरूआत की। एचवीएसी सेक्टर के लिए आधुनिक स्थायित्व एवं नेट ज़ीरो की दिशा में इंजीनियरिंग के दोहरे उद्देश्य के साथ यह तीन दिवसीय प्रदर्शनी भारत के उच्च क्षमता वाले एचवीएसी उद्योग की क्षमता पर रोशनी डाली गई। इस साल प्रदर्शनी में 35000 से अधिक आगंतुक और 450 से ज्यादा प्रदर्शकों ने हिस्सा लिया।

द इंडियन सोसाइटी ऑफ हीटिंग, रेफ्रीजरेटिंग एण्ड एयर कंडीशनिंग इंजीनियर्स इशरे ने इन्फोर्मा मार्केट्स इन इंडिया के साथ साझेदारी में मेले का उद्घाटन कई गणमान्य दिग्गजों की मौजूदगी में हुआ। इनमें एस एस चन्द्रशेखर, नेशनल प्रेज़ीडेन्ट, इशरे; अमिताभ सूर, तत्काल पूर्व अध्यक्ष, इशारे चेयर- एकरेक्स नेशनल स्टीयरिंग कमेटी; योगेश ठक्कर, नेशनल प्रेज़ीडेन्ट इलेक्ट, इशारे; अकबर भरमाल- चेयरमैन, एकरेक्स, इशारे और योगेश मुद्रास, मैनेजिंग डायरेक्टर, इन्फोर्मा मार्केट्स इन इंडिया शामिल थे। प्रदर्शनी को उद्योग जगत के संगठनों जैसे एकरेक्स इंडिया को प्रमुख संगठनों जैसे रेफ्रीजरेशन एवं एयर कंडीशनिंग ट्रेड्स एसोसिएशन, ऑल इंडिया एयर कंडीशनिंग एण्ड रेफ्रीजरेशन एसोसिएशन , इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अमोनिया रेफ्रीजरेशन, एसोचैम इंडिया, इंडियन प्लम्बिंग एसोसिएशन, इंडिया ग्रीन बिल्डिंग काउन्सिल, एफएसएआई आदि का समर्थन प्राप्त है।

एन एस चंद्रशेखर नेशनल प्रेज़ीडेन्ट, इशरे ने कहा, यह संस्करण अपने आप में खास है क्योंकि यह मेक इन इंडिया को प्रोत्साहित करता है। इस मंच के माध्यम से सम्मेलनों और सेमिनारों का आयोजन भी कर रहे हैं, जहां उद्योग जगत से जुड़े लोगों को भारतीय एचवीएएसी उद्योग में उर्जा संरक्षण, आर्टीफिशियल इंटेलीजेन्स एवं आईओटी जैसे पहलुआं को समझने का अवसर मिलेगा। उद्योग जगत के नैट ज़ीरो के दृष्टिकोण के अनुसार एक्रेक्स इंडिया के दौरान कई पावर-पैक्ड सत्रों का आयोजन होगा और आधुनिक प्रोडक्ट्स एवं इनोवेशन्स को प्रदर्शित किया।। 20000 से अधिक पेशेवरो, 6000 से अधिक छात्रों, भारतीय शहरों में 50 चैप्टर्स और यूएई कतर एवं बांग्लादेश में 3 चैप्टर्स के साथ हम इस उद्योग के स्थायी भविष्य पर फोकस किया।’ 

Advertisement

इस अवसर पर अमिताभ सूर, तत्कार पूर्व अध्यक्ष इशारे चेयर- एक्रेक्स नेशनल स्टीयरिंग कमेटी ने कहा, ‘‘एक्रेक्स एचवीएसी एवं आर उद्योग के लिए दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का छठा सबसे बड़ा शो है। कोविड महामारी के चलते 3 साल के लंबे अंतर के बाद इसका आयोजन हो रहा है।  शो के लिए इससे बेहतर समय कोई और नहीं हो सकता। एक अनुमान के मुताबिक अगले दशक में यह उद्योग मौजूदा साइज़ से 6 गुना अधिक बढ़ जाएगा।

योगेश मुद्रास ने कहा  ‘‘एकरेक्स इंडिया 2023 एचवीसी उद्योग के सभी हितधारकों को एक ही मंच पर लाकर एचवीएस उद्योग के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जो बेहतर भविष्य एवं बेहतर धरती के निर्माण के लिए ज़रूरी है।’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 16 March, 2023
Advertisement