Advertisement
27 April 2015

मधुर भंडारकर की उदासी का कारण

पीटीआइ

सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान के शहर लाहौर में होने वाले अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव, ‘रफी पीर’ को रद्द कर देने से फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर को उदासी ने आ घेरा है। यहां उनकी फिल्म का प्रदर्शन होना था।

भंडारकर की तीन फिल्में, ‘चांदनी बार’, ‘पेज थ्री’, और ‘कॉरपोरेट’ यहां दिखाई जानी थीं। लेकिन अब सुरक्षा की वजह से यह पूरा फिल्म फेस्टिवल ही नहीं हो रहा है। मधुर भंडारकर अपनी पहली पाकिस्तान यात्रा को लेकर बहुत खुश थे।

भंडारकर ने अपने हैंडल भंडारकर46 से ट्वीट किया, ‘यह मेरे लिए सम्मान की बात होती कि मेरी फिल्में पाकिस्तान में दिखाई जा रही हैं। पर कोई बात नहीं फिर किसी वक्त।’

Advertisement

इस समारोह को ऐन वक्त पर रद्द किया गया है। पांचवां रफी पीर अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव के रद्द होने की जानकारी आयोजकों ने फेसबुक पर दी। आयोजकों ने लिखा, ‘हमें खेद है कि किन्हीं कारणों से यह उत्सव रद्द करना पड़ रहा है।’ 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मधुर भंडारकर, रफी पीर, अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव, लाहौर, पाकिस्तान, सिनेमा
OUTLOOK 27 April, 2015
Advertisement