Advertisement
26 February 2016

तेरे बिन ही ठीक थे लादेन

सफलता को भुनाने की चाह बड़ी कष्टकारी होती है। तेरे बिन लादेन डेड या अलाइव इसी कष्ट का उदाहरण है। एक घंटा 50 मिनट में निर्देशक अभिषेक शर्मा ने दर्शकों को पकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। पहला भाग तेरे बिन लादेन जितना सफल था दूसरा भाग असफलता के उतने ही रेकॉर्ड कायम करेगा।

पीयूष मिश्रा, सिकंदर खेर, प्रद्युम्न सिंह, मनीष पॉल सभी ने अपनी ऊर्जा और दर्शकों का समय खराब किया है। मनीष पॉल को देख कर तो ऐसा लगता है कि बस अभी थोड़ी देर में वह कह उठेंगे, अलाना प्रेजेंट फलाना कार्यक्रम ढिकाना सीजन...। पुरानी फिल्म का भूत इतना हावी है कि शुरुआत का आधा घंटा अली जाफर के नाम कर दिया गया है। अली को जरूरत से ज्यादा दिखाना शायद इसलिए भी होगा कि दर्शकों को याद आ जाए कि यह वही वाली फिल्म है, जिसे हमने पसंद किया था। पीयूष मिश्रा इस फिल्म में क्यों हैं यह शायद उन्हें खुद पता नहीं होगा। तेरे बिन का दूसरा भाग पहले के पासंग भी नहीं बैठता। आखिर इसे बनाया ही क्यों है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: tere bin laden, manish paul, piyush mishra, pradhuman singh, sikandar kher, abhishek sharma, तेरे बिन लादेन, मनीष पॉल, पीयूष मिश्रा, प्रद्युम्न सिंह, सिकंदर खेर, अभिषेक शर्मा
OUTLOOK 26 February, 2016
Advertisement