Advertisement
10 June 2016

उड़ता पंजाब : अदालत ने कहा, सेंसर बोर्ड को बाल की खाल नहीं निकालनी चाहिए

google

खंडपीठ ने यह बात उड़ता पंजाब के निर्माता फैंटम फिल्म्स की ओर से दायर एक याचिका पर जिरह पूरी होने के बाद कही। फैंटम फिल्म्स ने यह याचिका सेंट्रल बोर्ड आफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) की पुनरीक्षण समिति के उस आदेश के खिलाफ दायर की थी जिसमें उसने फिल्म में परिवर्तन सुझाया था।

अदालत फिल्म निर्माताओं को सीबीएफसी के उस निर्देश को लेकर सहमत नहीं थी जिसमें फिल्म में पंजाब को लेकर किये गए किसी उल्लेख को हटाने का निर्देश दिया गया था। अदालत ने कहा कि फिल्म का मूल ही समाप्त हो जाएगा। अदालत ने साथ ही कहा कि लोगों को विकल्प दिया जाना चाहिए कि वे क्या देखना चाहते हैं। अदालत ने बोर्ड के खिलाफ कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि यदि फिल्म (उड़ता पंजाब) मादक पदार्थ इस्तेमाल का महिमामंडन कर रही है तो पूरी फिल्म ही प्रतिबंधित कर दें।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बंबई उच्‍च न्‍यायालय, सेंसर बोर्ड, उड़ता पंजाब, मंजूरी, sensor board, bombay high court, udta punjab, sanction
OUTLOOK 10 June, 2016
Advertisement