Advertisement
09 October 2022

अमिताभ बच्चन की फिल्म गुड बाय ने दूसरे दिन कमाए 1.50 करोड़, आगे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

हिन्दी सिनेमा के निर्देशक विकास बहल की फिल्म "गुड बाय" ने रिलीज के दूसरे दिन तकरीबन 1.50 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। इससे पहले फिल्म ने रिलीज के पहले केवल 1.30 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। इस तरह फिल्म ने दो दिनों में कुल 2.70 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार किया है। गंभीर मुद्दे पर बनी छोटे बजट की इस फिल्म को लेकर अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना काफी उत्साहित नजर रहे आ रहे थे। लेकिन यह उत्साह दर्शकों को आकर्षित करने में नाकाम रहा है। 

 

फिल्म का निर्माण एकता कपूर ने किया है। फिल्म में मुख्य भूमिका अमिताभ बच्चन, सुनील ग्रोवर, नीना गुप्ता और रश्मिका मंदाना ने निभाई है।यह दक्षिण भारतीय फिल्मों की स्टार रश्मिका मंदाना की पहली बॉलीवुड फिल्म है। 

Advertisement

 

"गुड बाय" की कहानी एक ऐसे परिवार के इर्द गिर्द घूमती है, जहां एक प्रिय व्यक्ति के दुनिया से चले जाने पर, परिवार के सदस्यों को रिश्तों की अहमियत समझ पाती है। उन्हें महसूस होता है कि किस तरह से परिवारिक रिश्तों की मजबूती बड़े से बड़े दुख को संभाला जा सकता है। यह फिल्म प्रत्येक परिवार की कहानी को खूबसूरती से बयां करती है। 

 

विकास बहल अच्छे और संवेदनशील विषयों पर फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं। मगर इन विषयों पर बनी फिल्मों के सामने दर्शकों को थियेटर तक लाने की बड़ी चुनौती होती है। पहले दिन की निराशाजनक शुरुआत के बाद फिल्म के निर्माता यही उम्मीद कर रहे हैं कि फिल्म के कॉन्टेंट, अभिनय तक की चर्चा लोगों तक पहुंचे, जिससे आने वाले दिनों में दर्शक थियेटर में आएं और फिल्म का कारोबार बेहतर ढंग से आगे बढ़े। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Amitabh Bachchan, Amitabh Bachchan film fails to attract audience to theatres, Good bye takes slow growth at box office, Good bye fails to attract audience, Rashmika Mandana, Bollywood, Hindi cinema, Entertainment Hindi films news
OUTLOOK 09 October, 2022
Advertisement