Advertisement
07 April 2017

राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार: अक्षय कुमार 'रुस्‍तम' के लिए 'बेस्‍ट एक्‍टर' चुने गए

google

शुक्रवार को 64 वें राष्‍ट्रीय पुरस्‍कारों की घोषणा की गई। यह पहली बार है कि 49 साल के अक्षय कुमार को राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार दिया जा रहा है। अक्षय कुमार को फिल्‍मफेयर अवॉर्ड्स में 'बेस्‍ट एक्‍टर' की श्रेणी में नामांकित नहीं किया गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर अक्षय के फैन्‍स ने काफी विरोध जताया था।

64 वें इन राष्‍ट्रीय पुरस्‍कारों में सोनम कपूर को उनकी फिल्‍म 'नीरजा' के लिए स्‍पेशल मेंशन अवॉर्ड के लिए चुना गया है। बेस्‍ट बंगाली फिल्‍म के लिए पुरस्‍कार 'बिसर्जन' को दिया गया है। सर्वेश्रेष्‍ठ कन्‍नड फिल्‍म के लिए 'रिसर्जवेशन' को चुना गया है।

उत्‍तर प्रदेश को 'मोस्‍ट फिल्‍म फ्रेंडली स्‍टेट' के तौर पर चुना गया है। नागेश कुकनूर की फिल्‍म 'धनक' को सर्वेश्रेष्‍ठ बाल फिल्‍म चुना गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अक्षय कुमार, राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार, रुस्‍तम, कलाकार, actor, akshay kumar, national award, rustam
OUTLOOK 07 April, 2017
Advertisement