Advertisement
06 September 2018

बढ़त के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 38,242.81 और निफ्टी 11,536.90 के करीब

File Photo

दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार चौथे दिन यानी गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। लगातार 6 ट्रेडिंग सेशन से शेयर बाजार में जारी गिरावट थम गई। सेंसेक्स 225 अंकों की उछाल के साथ 38,243 और निफ्टी 60 अंक चढ़कर 11,537 के स्तर पर बंद हुआ। 

इससे पहले आज सुबह भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी रही थी, लेकिन तेजी का माहौल ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 11,500 को पार करने में कामयाब रहा जबकि सेंसेक्स में 150 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। हालांकि बाजार की सारी बढ़त अब गायब हो गई है। निफ्टी 11,480 के पास आ गया है जबकि सेंसेक्स 38,000 के करीब नजर आ रहा है।

फिलहाल, बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 22 अंकों की बढ़त के साथ 38,040 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 7 अंक चढ़कर 11,484 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Advertisement

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स भी 0.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी बढ़ा है।

मिडकैप शेयरों में हुडको, वॉकहार्ट, गृह फाइनेंस, भारत फोर्ज और आदित्य बिड़ला फैशन 8.3-1.8 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में नाल्को, बीईएल, सन टीवी, श्रीराम ट्रांसपोर्ट और जीई टीएंडडी 4.3-2 फीसदी तक गिरे हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में नंदन डेनिम, ग्रैन्युएल्स इंडिया, न्यूट्राप्लस इंडिया, सोरिल इंफ्रा और गुजरात बोरोसिल 6.6-5 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में ओम मेटल्स, विंध्य टेली, संघवी मूवर्स, सुप्रीम इंफ्रा और सिकाल लॉजिस्टिक्स 4.7-2.75 फीसदी तक टूटे हैं।

जानें किन शेयरों में आई तेजी और किनमें गिरावट  

बताया जा रहा है मीडिया शेयरों में जमकर बिकवाली दिख रही है। साथ ही आईटी, प्राइवेट बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेस और कैपिटल गुड्स शेयरों में भी दबाव नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 27,314 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि फार्मा और रियल्टी शेयरों में खरीदारी का माहौल है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में जी एंटरटेनमेंट, एशियन पेंट्स, हिंडाल्को, एक्सिस बैंक, टीसीएस, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी 7-0.5 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में गेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, ल्यूपिन, पावर ग्रिड, कोल इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज ऑटो और टाटा मोटर्स 2.2-0.8 फीसदी तक चढ़े हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Stock market closed, with gain, Sensex 38, 242.81, Nifty 11, 536.90
OUTLOOK 06 September, 2018
Advertisement