Advertisement
26 March 2018

सेंसेक्स में आई 469.87 अंक की तेजी

file photo

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 469.87 अंक की तेजी में 33,000 के आंकड़े के पार 33,066.41 अंक पर बंद हुआ। जबकि एनएसई का निफ्टी 132.60 अंक की बढ़त के साथ 10,000 के आंकड़े के पार 10,130.65 अंक पर बंद हुआ। बैंकिंग शेयरों के साथ ऑटो, मेटल औऱ रियल्टी शेयरों में खरीददारी से सेंसेक्स में बढ़त दर्ज की गई। दूसरी ओर अमेरिका और चीन के बीच तनावों के कम होने ट्रेड वार की आशंका भी कम हुई। इस कारण निवेशकों ने जमकर लिवाली की जिससे अधिकतर विदेशी बाजारों के साथ घरेलू शेयर बाजार में भी जबरदस्त तेजी दर्ज की गई। 

खबरों के मुताबिक अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन नुचिन और व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटाइजर ने चीन के नवनियुक्त उप प्रधानमंत्री को लिउ हे को पत्र लिखा है। पत्र में उन्हें इस तनाव को कम करने की दिशा में चीन को कुछ कदम उठाने की सलाह दी है। अमेरिका द्वारा चीन के 60 अरब डॉलर के आयात पर शुल्क लगाने के बावजूद चीन का रुख अपेक्षाकृत नरम रहा है और अब अमेरिका ने भी नरमी के संकेत दिए हैं जिससे निवेशकों का भरोसा लौटा है। 

इससे पहले सुबह सेंसेक्स गिरावट के साथ 32,536.44 अंक पर खुला। कारोबार के शुरुआती घंटे में यह लाल निशान में रहा और 32,515.17 अंक के दिवस के निचले स्तर तक गया। अपराह्न एक बजे के बाद इसमें तेजी लौटी और बैंकिंग,धातु, वित्त और सीडी समूह के सूचकांक में रही जबरदस्ती तेजी के दम पर 33,115.41 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक गया। यह अंतत: गत दिवस की तुलना में 1.44 प्रतिशत की भारी बढ़त लेता हुआ 33,066.41 अंक पर बंद हुआ।
निफ्टी भी गिरावट के साथ 9,989.15 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,143.50 अंक के उच्चतम और 9,958.55 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 1.33 प्रतिशत की तेजी में 10,130.65 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी क 39 कंपनियां तेजी में और 11 गिरावट में रहीं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sensex, nifty, stocks, market, share, nse
OUTLOOK 26 March, 2018
Advertisement