Advertisement
04 May 2015

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 291 अंक मजबूत

पीटीआाइ

बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसई-30 में पिछले दो कारोबारी सत्रों के दौरान 385.07 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी, जो सोमवार के शुरुआती कारोबार में 291.32 अंक अथवा 1.08 फीसद बढ़कर 27,302.63 अंक पर पहुंच गया।

इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 82.30 अंक अथवा 1.01 फीसद बढ़कर 8,263.80 अंक पर पहुंच गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि एशियाई बाजार में तेजी के रुख के बीच कारोबारियों द्वारा रीयल्टी, धातु, स्वास्थ्य, वाहन और तेल एवं गैस क्षेत्र के शेयरों की खरीद बढ़ाए जाने से सेंसेक्स में तेजी आई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: एशियाई, बंबई शेयर बाजार, कारोबार, सेंसेक्स, बीएसई, नेशनल स्टाक एक्सचेंज, निफ्टी, Asian, Bombay Stock Exchange, turnover, Sensex, BSE, National Stock Exchange, Nifty
OUTLOOK 04 May, 2015
Advertisement