Advertisement
09 April 2020

राहत पैकेज की उम्मीद में सेंसेक्स 1265 अंक उछला, एनएसई निफ्टी 9000 के पार

विश्व स्तर पर कोरोना वायरस की महामारी का पीक जल्दी ही गुजरने की उम्मीद बनने से दुनिया भर के शेयर बाजारों में जोरदार तेजी रही है। इसके अलावा देश में बाजार को सरकार की ओर से एक और वित्तीय पैकेज मिलने की उम्मीद है।

इसकी वजह से बीएसई सेंसेक्स 1265.66 अंक उछलकर 31 हजार के पार निकल गया सेंसेक्स 31,225.20 का उच्चतम स्तर छूने के बाद 4.23 फीसदी की तेजी के साथ 31,159.62 पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 363.15 अंक यानी 4.15 फीसदी बढ़कर 9111.90 पर बंद हुआ।

 इसकी वजह से भारतीय शेयर बाजार अच्छी तेजी के साथ खुले। स्टॉक एक्सचेंज सेंसेक्स 926 अंक बढ़कर खुला। इस समय सेंसेक्स 951 अंकों की तेजी के साथ 30,845.38 पर पहुंच गया। जबकि एनएसई निफ्टी 287.60 अंकों की बढ़त के साथ 9036.35 पर पहुंच गया। आईटी, एफएमसीजी और फाइनेंशियल स्टॉक में खासी तेजी देखने को मिल रही है।

Advertisement

कारोबारी सत्र की शुरूआत के समय 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 30847.10 का उच्चतम स्तर छू गया। इसमें 925.66 अंकों की तेजी दर्ज की गई। इसी तरह एनएसई निफ्टी 270 अंक बढ़कर 9000 के स्तर को पार कर गया।

कोरोना संकट खत्म होने की उम्मीद

कारोबारियों का कहना है कि ग्लोबल स्तर पर कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि की रफ्तार अब स्थिर होती दिख रही है। इससे संभावना है कि जल्दी ही कोरोना संकट का पीक निकल जाएगा और स्थिति नियंत्रण में आ जाएगी। इसी उम्मीद में निवेशकों में खरीदारी तेज कर दी है। निवेशकों को लॉकडाउन खत्म होने से पहले देश में एक और वित्तीय पैकेज मिलने की उम्मीद दिखाई दे रही है। इससे बाजारों में उत्साह का माहौल बना।

 इन शेयरों में दिखी तेजी

बीएसई सेंसेक्स पैक में एचडीएफसी टॉप टेनर रहा। इसके अलावा मारुति, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, हीरो मोटोकॉर्प और आईसीआईसीआई में 5 फीसदी तक की तेजी देखी गई। दूसरी और एचयूएल में गिरावट दर्ज की जा रही है।

विदेशी निवेशकों की लिवाली

गत दिवस बीएसई सेंसेक्स 173.25 अंक बढ़कर 29893.96 पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 43.45 अंकों की बढ़त के साथ 8748.75 पर बंद हुआ था। स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों 1943 करोड़ रुपए की शुद्ध खरीद की।

विदेशी बाजारों में तेजी

विदेशी बाजारों की बात करें तो शंघाई, हांगकांग और में मजबूती दर्ज की गई जबकि टोक्यो में सुस्ती का रुख था। गत दिवस अमेरिका की वॉल स्ट्रीट में तेजी रही। विश्व बाजार में कच्चा तेल 4.2 फीसदी बढ़कर 34.16 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 6 पैसे मजबूत होकर 76.28 के स्तर पर आ गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sensex, Nifty, STOCK MARKET
OUTLOOK 09 April, 2020
Advertisement