Advertisement
26 September 2018

गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 109.79 लुढ़का, निफ्टी 11,053.80 के करीब

File Photo

मजबूत शुरुआत के साथ दिनभर के कारोबार के बाद भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 109.79 अंक टूटकर 36,542.27 के स्तर पर और निफ्टी 13.65 अंकों की गिरावट के साथ 11,053.80 अंकों पर बंद हुआ।

 

बुधवार सुबह को सेंसेक्स ने 200 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की है। वहीं, निफ्टी एक बार फिर 11000 के पार कारोबार करने में कामयाब रहा।

Advertisement

बुधवार को सेंसेक्स 200.76 अंक मजबूत होकर कारोबार की शुरुआत की लेकिन कुछ ही देर में सेंसेक्स 36,593.56 के स्तर पर पहुंचकर कारोबार करने लगा। निफ्टी भी 6.55 अंकों की गिरावट के साथ 11,060.90 के स्तर पर कारोबार करने में कामयाब रहा।

शुरुआती कारोबार में 432 शेयरों में बढ़त है। 98 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि 27 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। निफ्टी-50 पर अभी बजाज फाइनेंस, लुपिन, आयशर मोटर्स के शेयर टॉप गेनर में शामिल हैं। दूसरी तरफ, विप्रो, एचसीएल टेक, ओएनजीसी और आईटीसी के शेयर लाल निशान के नीचे कारोबार कर रहे हैं।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर्स बढ़े

मिडकैप शेयरों में बीईएल, ग्लेनमार्क, बर्जर पेंट्स, 3एम इंडिया और नाल्को 5.6-2 फीसदी तक उछले हैं। स्मॉलकैप शेयरों में ओरिएंटल वीनियर, एडलैब्स एंटरटेनमेंट, न्यूट्राप्लस इंडिया, केसीपी शुगर और हैथवे केबल 8.3-5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।

जानें किन शेयरों में आई तेजी, किनमें गिरावट

कारोबार के दौरान एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, एमएंडएम, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज बढ़े हैं। हालांकि विप्रो, आईटीसी, मारुति, कोटक बैंक, ओएनजीसी, एचयूएल, अडानी पोर्ट्स, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल गिरे हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sensex, Nifty end lower, all eyes, US Fed policy, Sensex, closed lower, 109.79 points
OUTLOOK 26 September, 2018
Advertisement