Advertisement
29 January 2018

बजट सत्र से पहले शेयर मार्केट में तेजी, सेंसेक्स 300 अंक बढ़ा, 11,148.85 के नए स्तर पर निफ्टी

केन्द्र की मोदी सरकार सोमवार को 2017-18 के लिए इकोनॉमिक सर्वे प्रस्तुत करेगी। इकोनॉमिक सर्वे में सरकार अर्थव्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी दृष्टि पेश करेगी।

बजट सत्र की शुरूआत से पहले शेयर मार्केट में जोरदार तेजी देखी गई है। इस दौरान सेंसेक्स जहां 36372.39 प्वाइंट्स के ऑलटाइम हाई पर पहुंचा। वहीं निफ्टी ने 11,148.85 प्वाइंट्स के नए स्तर पर पहुंच कीर्तिमान बनाया। फिलहाल (10: 22) सेंसेक्स 278 अंक बढ़कर 36,328.94 अंक पर और निफ्टी 68 अंक चढ़कर 11,137.65 अंक पर कारोबार कर रहा है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: budget session, stock market, bullish, Sensex up 300 points, Nifty at new level of 11, 148.85
OUTLOOK 29 January, 2018
Advertisement