Advertisement
06 August 2021

जानें क्या है रिलायंस और अमेजन विवाद जिसमें मुकेश अंबानी को लगा बड़ा झटका

फाईल फोटो

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने अमेजन की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा है कि रिलायंस रिटेल में किशोर बियानी की कंपनी फ्यूचर रिटेल लिमिटेड के विलय पर सिंगापुर आर्बिट्रेशन कोर्ट की आपत्ति जायज है। सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने अमेजन की आपत्ति को भी सही ठहराया है। विलय का यह सौदा 24,731 करोड रुपए में तय हुआ था। सिंगापुर आर्बिट्रेशन कोर्ट ने पिछले साल अक्टूबर में अमेजन की याचिका पर सुनवाई करते हुए विलय प्रक्रिया पर रोक लगाने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल को भी विलय के सौदे पर कोई निर्णय देने से मना किया था।

अमेरिकी कंपनी अमेजन ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। हाई कोर्ट ने इस सौदे को मंजूरी दे दी थी। अमेजन ने किशोर बियानी और 15 अन्य को इसमें वादी बनाया है, जिसमें फ्यूचर रिटेल लिमिटेड और फ्यूचर कूपन प्राइवेट लिमिटेड भी शामिल हैं। 8 फरवरी को खंडपीठ ने सभी पक्षों से यथास्थिति बनाए रखने को कहा था।

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह देखेगा कि आर्बिट्रेशन का निर्णय आर्बिट्रेशन एंड कॉन्सिलिएशन एक्ट की धारा 17 (1) के अधीन आता है या नहीं। अगर यह आता है तो धारा 17 (2) के तहत उस पर अमल किया जा सकता है या नहीं। आर्बिट्रेशन एंड कॉन्सिलिएशन एक्ट की धारा 17 आर्बिट्रेशन ट्रिब्यूनल के अंतरिम अवार्ड से संबंधित है। सुप्रीम कोर्ट के अनुसार भारतीय कानूनों के अनुसार इमरजेंसी आर्बिट्रेशन का आदेश मान्य है।

Advertisement

अमेजन का कहना है कि आर्बिट्रेटर का आदेश भारत में भी मान्य है, जबकि फ्यूचर की दलील इसके खिलाफ है। अमेजन का कहना है कि उसका फ्यूचर के साथ ‘पहले मना करने’ का समझौता हुआ है। रिलायंस-फ्यूचर सौदे में इसका उल्लंघन हुआ है। देश के करीब 400 शहरों में फ्यूचर के लगभग 1,700 आउटलेट हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मुकेश अंबानी, कंपनी रिलायंस, रिलायंस और अमेजन विवाद, अमेजन कंपनी, सुप्रीम कोर्ट, फ्यूचर रिटेल लिमिटेड, Mukesh Ambani, Company Reliance, Reliance and Amazon dispute, Amazon Company, Supreme Court, Future Retail Limited
OUTLOOK 06 August, 2021
Advertisement