Advertisement
25 October 2018

डॉलर के मुकाबले फिर कमजोर हुआ रुपया, 19 पैसे की गिरावट के साथ 73.35 पर खुला रुपया

File Photo

डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत गुरुवार को कमजोरी के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 19 पैसे टूट कर 73.35 के स्तर पर खुला।

वहीं, कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में नरमी और घरेलू शेयर बाजार में तेजी लौटने से बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 41 पैसे मजबूत हो तीन सप्ताह से अधिक उच्चतम स्तर 73.16 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

 

Advertisement

वैश्व‍िक बाजार में जारी उथल-पुथल का असर रुपये पर भी साफ दिखाई दे रहा है। गुरुवार को कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जरूर आई है लेकिन विदेशी निवेशक लगातार भारतीय बाजार से अपना निवेश निकालते जा रहे हैं।

 

ऐसे में रुपये को संभालने में फिलहाल कच्चा तेल ही बड़ी भूमिका निभा रहा है। निवेशकों के भारतीय बाजार से निकलने से लगातार रुपया कमजोर हो रहा है। दूसरी तरफ, डॉलर लगातार मजबूत हो रहा है।

बाजार सूत्रों ने कहा कि कच्चे तेल मूल्य के नरम पड़ने से रुपए को बल मिला। कच्चे तेल का रुख देखकर निर्यातकों ने डॉलर की बिकवाली बढ़ा रखी थी। कुछ विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने से भी घरेलू मुद्रा में सुधार हुआ।      

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rupee, falls, 19 paise, 73.35 against, US dollar, early trade
OUTLOOK 25 October, 2018
Advertisement