Advertisement
14 December 2015

रुपया 2 साल के निचले स्‍तर पर, डॉलर के मुकाबले 67 के पार

आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान डाॅलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे गिरकर 67.06 के स्तर पर पहुंच गया। एेसा मुख्य तौर आयातकों और कुछ बैंकों की ओर से डाॅलर की मांग बढ़ने और घरेलू बाजार में नरमी के मद्देनजर हुआ।

कारोबारियों ने कहा कि कुछ विदेशी मुद्रा के मुकाबले डाॅलर की तेजी के अलावा सतत पूंजी प्रवाह से रुपये पर असर पड़ा। इससे पहले शुक्रवार को रुपया डालर के मुकाबले 17 पैसे टूटकर 66.88 पर आ गया था जो पिछले दो साल का न्यूनतम स्तर था। इस बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक शुरुआती कारोबार के दौरान 176.70 अंक या 0.70 प्रतिशत टूटकर 24,867.73 पर आ गया। 

फॉरेक्स एक्सपर्ट कहते है कि अमेरिकी में ब्याज दरें बढ़ने की आशंका से डॉलर इंडेक्स में तेजी आई है। जिससे रुपए पर दबाव है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 14 December, 2015
Advertisement