Advertisement
31 January 2016

1 मिनट गूगल के मालिक बने सन्मय ने दान की अवार्ड राशि

पिछले साल सितंबर में गुजरात, कच्छ क्षेत्र में मांडवी के रहने वाले सन्मय ने गूगल डोमेन खोजते समय पाया कि गूगल डाॅट काॅम (डोमेन नाम) खरीद के लिए उपलब्ध है। उन्होंने 12 डालर में यह डोमेन नाम खरीद लिया और गूगल द्वारा यह बिक्री निरस्त किए जाने से पहले इसके वेबमास्टर टूल्स तक पहुंच हासिल कर ली थी। हालांकि सन्मय ने कहा था कि उन्होंने पैसे के बारे में कभी नहीं सोचा और वह मिलने वाली राशि आर्ट आफ लिविंग इंडिया फाउंडेशन को दान करना चाहते थे।

गूगल ने एक ब्लाॅग पोस्ट में लिखा, आपने सन्मय वेद के बारे में पढ़ा होगा जो गूगल डोमेन्स पर एक मिनट के लिए गूगल डाॅट काॅम खरीदने में सफल रहे। सन्मय को हमारी ओर से दिया गया शुरुआती वित्तीय पुरस्कार 6,006.13 डालर था। जब सन्मय ने यह पुरस्कार राशि दान करने की बात कही तो हमने इस राशि को बढ़ाकर दोगुना कर दिया।

सन्‍मय ने लिंकेडिन पर एक पोस्ट में कहा था कि उन्होंने यह पुरस्कार राशि आर्ट आफ लिविंग के शिक्षा कार्यक्रम में दान करने का निर्णय किया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: गूगल, डोमेन नाम, सर्च इंजन, सन्‍मय वेद, अवार्ड, आर्ट आफ लिविंग
OUTLOOK 31 January, 2016
Advertisement