Advertisement
07 February 2018

आरबीआई ने नहीं किया दरों में बदलाव, रेपो रेट 6% पर कायम

रिजर्व बैंक ने नीतिगत ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया है। रेपो रेट 6 प्रतिशत और रिवर्स रेपो रेट 5.75 फीसदी पर बरकरार रखा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरबीआई ने मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी यानि एमएसएफ दर को 6.25 फीसदी पर कायम रखा है। हालांकि आरबीआई ने वित्त वर्ष 2018 के लिए जीवीए ग्रोथ का अनुमान कम कर दिया है। आरबीआई ने वित्त वर्ष 2018 में जीवीए ग्रोथ का अनुमान 6.7 फीसदी से घटाकर 6.6 फीसदी किया है। वहीं, वित्त वर्ष 2019 में जीवीए ग्रोथ 7.2 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। आरबीआई ने अप्रैल-सितंबर 2018 में रिटेल महंगाई दर 5.1-5.6 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। वहीं अक्टूबर 2018-मार्च 2019 में रिटेल महंगाई दर 4.5-4.6 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Repo rate, unchanged. t 6%, reverse repo rate, 5.75%, RBI
OUTLOOK 07 February, 2018
Advertisement