Advertisement
26 October 2016

इंटरकनेक्ट जुर्माने पर ट्राई और दूरसंचार को देंगे जवाब: मित्तल

गूगल

उन्होंने स्पेक्ट्रम मूल्य में कमी लाने पर जोर देते हुए कहा कि इससे दूरसंचार ढांचा के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हो सकेंगे जो कि आर्थिक वृद्धि के लिए जरूरी हैं। मित्तल ने यहां जीएसएमए के कार्यक्रम में कहा, हम ट्राई और दूरसंचार विभाग को समय आने पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे। अधिक खुलासा न करते हुए उन्होंने कहा कि कंपनी जो करने की जरूरत होगी, करेगी।

मित्तल ने कहा, पॉइंट आफ इंटरकनेक्ट उदार तरीके से दिए गए ... पॉइंट आफ इंटरकनेक्ट कोई मुद्दा नहीं है। मौजूदा ऑपरेटरों को झटका देते हुए ट्राई ने पिछले सप्ताह दूरसंचार विभाग से एयरटेल और वोडाफोन प्रत्येक पर 1,050 तथा आइडिया सेल्युलर पर 950 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने की सिफारिश की है।

मित्तल ने कहा, जब बाजार में कुछ मुफ्त में आता है, तो डाटा की वृद्धि कुछ समय के लिये नीचे आएगी। दिसंबर तक इंतजार करें। कुछेक तिमाहियों के बाद देखना होगा कि स्थिति क्या रहती है।

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी को रिलायंस जियो की 4जी सेवाओं की वजह से प्रतिस्पर्धी दबाव झेलना पड़ रहा है, मित्तल ने कहा कि उद्योग में प्रतिस्पर्धा का दबाव पिछले 20 बरस से बना हुआ है।

भाषा 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sunil Mittal, सुनील मित्तल
OUTLOOK 26 October, 2016
Advertisement