Advertisement
28 December 2019

पीएमसी बैंक घोटाले में पहली चार्जशीट अदालत में पेश, वधावन समेत पांच लोग आरोप बनाए

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने हजारों करोड़ रुपये के महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक घाटाले में पहली चार्जशीट एसप्लांडे कोर्ट में दाखिल कर दी है।

चार्जशीट में इनके भी नाम

पुलिस ने इस घाटाले के संबंध में मुख्य आरोपी एचडीआइएल के प्रमोटर राकेश वधावन और सारंग वधावन समेत पांच लोगों के खिलाफ 32000 करोड़ रुपये की चार्जशीट दाखिल की है। वधावन पिता-पुत्र के अलावा वरायम सिंह, जॉय थॉमस और सुरजीत अरोड़ा को आरोपित किया गया है। सभी पांचों के आरोपियों के खिलाफ आइपीसी की धारा 409, 406, 467, 468, 471, 477ए और 201 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

Advertisement

चार्जशीट में 4355 करोड़ रुपये के घोटाले का जिक्र

सूत्रों के अनुसार इस घोटाले की जांच अभी पूरी नहीं हो पाई है। अन्य आरोपियों के खिलाफ पूरक चार्जशीट कुछ दिनों के बाद दाखिल की जाएगी। पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट में सिर्फ 4355 करोड़ रुपये के रकम के घाटाले का जिक्र किया है। हालांकि पुलिस का कहना है िक यह रकम अनुमान के आधार पर अभी अस्थायी है। जांच जारी है और यह रकम और बढ़ सकती है। जांच के दौरान पुलिस ने 4300 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PMC, Bank scam, Mumbai Police, EOW
OUTLOOK 28 December, 2019
Advertisement